
सुरेंद्र नेगी, पालघर महाराष्ट्र के पालघर जिले के कासा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में बीते 16 अप्रैल को हुई दो संतों व उनके ड्राइवर की हत्या के आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस जुटी है। इस बीच कई आरोपियों के कासा के जंगलों में छुपे होने की जानकारी मिली है। जंगल के आसपास पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं। हालांकि जंगल बड़ा और घना होने के चलते किसी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है। पुलिस ड्रोन कैमरे से भी आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, 16 अप्रैल की रात पालघर जिले के कासा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गांव के पास स्थानीय ग्रामीणों ने दो संतों व उनके ड्राइवर की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। संतों की बेरहमी से हुई हत्या के बाद देशभर में इसकी कड़ी निंदा की गई। वारदात के समय मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। पुलिस की मौजूदगी में सैकड़ों ग्रामीणों ने कोयता, डंडों,पत्थरों व अन्य हथियारों से दोनों संतों व उनके ड्राइवर की हत्या कर दी। हत्या के दूसरे दिन कासा पुलिस ने लगभग पांच सौ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर 110 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करते वक्त पुलिस पर भी ग्रामीणों ने जमकर हमला किया, उनकी गाड़ियों पर पत्थरबाजी कर नुकसान पहुंचाया। वारदात के तीन दिन बाद जब देशभर में मामले ने तूल पकड़ा तो पालघर एसपी गौरव सिंह ने 6 पुलिस वालों को निलंबित कर दिया। साथ ही पुलिस स्टेशन के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का तबादला कर दिया। जंगल को बनाया ठिकाना हत्या के बाद जब मामला गरमाया, तो हत्या में शामिल में सौ से अधिक आरोपी कासा के पास स्थित जंगलों में भाग गए। लगभग 20 दिनों से संतों की हत्या के आरोपी जंगलों में छुपे हैं। अब तक पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। हालांकि पुलिस ने पिछले दिनों आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जंगल में अपनी पूरी व्यवस्था कर रखी है। वहीं खाना बनाया जाता है। पुलिस ने जंगल के कुछ जगहों से बर्तन भी बरामद किए हैं। आसपास मौजूद हैं पुलिस की कई टीमें संतों की हत्या की जांच सीआईडी कर रही है। आरोपियों को खोजने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं। सीआईडी के साथ पालघर पुलिस दिन रात आरोपियों की तलाश में जंगल में दबिश दे रही है। पुलिस को आरोपी तो हाथ नहीं लगे, लेकिन खाना बनाने वाले बर्तन मिले हैं।
from Maharashtra City News in Hindi, Maharashtra News, महाराष्ट्र समाचार, महाराष्ट्र खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3fuXEVJ
No comments:
Post a Comment