महाराष्ट्र का अहमदनगर, यहां के 105 गांवों में अब हर साल होगा लॉकडाउन - Latest Top Breaking News in Hindi. Latest Headlines

Latest Top Breaking News in Hindi. Latest Headlines

Latest Top Breaking News in Hindi. Latest Headlines - Latest Top Hindi Breaking news and headlines brings you best news and videos in Hindi from India and through out the world. You can check the latest technology news and videos along with entertainment. You can access photos and videos on your device.

Breaking

Friday, June 5, 2020

महाराष्ट्र का अहमदनगर, यहां के 105 गांवों में अब हर साल होगा लॉकडाउन

अविनाश पाण्डेय, मुंबई जहां लोग एक तरफ लॉकडाउन से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ महारष्ट्र के अहमदनगर के ग्रामीणों ने तय किया है कि वो अब करेंगे। ये खबर सुनने में भले ही अटपटी लगे लेकिन ये सच है। कोरोना वायरस से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया था और अब धीरे- धीरे चरणबद्ध तरीके से इसे हटाया भी जा रहा है लेकिन इस लॉकडाउन ने महाराष्ट्र के अहमदनगरवासियों को काफी प्रभावित किया है और इसका ये असर हुआ है कि नगर पंचायत समिति ने हर साल आठ दिन का लॉकडाउन रखने का प्रस्ताव पारित किया है। अहमद नगर पंचायत समिति के सभापति रामदास भोर ने बताया कि इस लॉकडाउन ने हमको सिर्फ परेशानी ही नहीं दी है बल्कि काफी कुछ सिखाया है भी है। 8 दिन देती भी नहीं करेंगे किसान कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आतंक मचाकर लोगों को घरों में बैठने पर मजबूर कर दिया था, लेकिन किसान इस विषम परिस्थिति में भी अपना काम लगातार कर रहा था। कोरोना के इस संकट ने शहर और गांव के लोगों को बहुत कुछ सिखा दिया है इसी के चलते अहमदनगर की पंचायत समिति ने ये फैसला लिया कि अब धरती को भी थोड़ा सा आराम देना जरूरी है इसीलिए 105 गांव के लोगों ने एक मत से ये प्रस्ताव पारित किया है कि हर साल मई के महीने में आठ दिन गांवों में पूरी तरह से लॉकडाउन किया जाएगा। जिसमें गांव की सभी दुकानें बंद रहेंगी, साथ ही किसान भी खेती के सभी काम बंद रखकर लॉकडाउन का पूरा पालन करेंगे। गांधीजी के नारे 'गांव की ओर चलो' को किया आत्मसात महात्मा गांधी अपने जीवन काल में गांव का विशेष ध्यान रखने और 'गांव की ओर चलो' की बात करते थे लेकिन तब उनकी बातों को इतनी गंभीरता से नहीं लिया गया लेकिन अहमदनगर के गांववालों ने गांधी जी के इस नारे को अपने मन में बैठा लिया है। कोरोना वायरस के चलते लोग शहरों से अपने गांव लौटे हैं और खेती के कामों से जुड़ गए हैं। शहरों की चकाचौंध और वैसी ही लाइफस्टाइल गांव में आने के चलते गांव के लोगों की जिंदगी से सुकून गायब सा हो गया था। उसी गायब हुए सुख-चैन को वापस लाने के लिए इस लॉकडाउन का प्लान बनाया गया है। इन आठ दिनों में गांव के विकास और उसको अमल में लाने वाली योजनाओं पर काम किया जाएगा। लोगों के श्रम दान के जरिए गांव के काम किए जाएंगे और लोगों के बीच पैदा हुई कड़वाहट को भी दूर किया जाएगा।


from Maharashtra City News in Hindi, Maharashtra News, महाराष्ट्र समाचार, महाराष्ट्र खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2UfnjJ8

No comments:

Post a Comment

Pages