
नई दिल्ली () अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। एक क्रिकेटर के तौर पर अब उनकी एकमात्र टीम () है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए चेन्नै की टीम भी यूएई पहुंच चुकी हैं। सीजन का पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा और ऐसे में धोनी के फैंस का इंतजार भी जल्द ही समाप्त होने वाला है। धोनी ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मुकाबला 2019 क्रिकेट वर्ल्ड के सेमीफाइनल में खेला था। टीमें क्वॉरनटीन में हैं तो फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया से अच्छा दूसरा कोई जरिया नहीं। ने महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर साझा की है। धोनी की मुस्कुराती तस्वीर के साथ कैप्शन दिया है- 'इस मुस्कान को देखने का आप इंतजार नहीं कर सकते।' धोनी ने इस फोटो में कंधे पर किट बैग उठाया हुआ है और चेन्नै सुपर किंग्स की जर्सी में हैं। 39 वर्षीय धोनी आईपीएल के 13वें एडिशन में CSK की कप्तानी करेंगे। भारत में कोरोना वायरस के असर को देखते हुए इस बार लीग को यूएई में खेला जा रहा है। इसके साथ ही लीग को मार्च-मई के बजाय सितंबर-अक्टूबर में खेला जा रहा है। सभी खिलाड़ी यूएई पहुंचने के बाद बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के अनुसार छह दिन के लिए क्वॉरनटीन में रहेंगे। इस बीच पहले, तीसरे और छठे दिन उनकी जांच भी की जाएगी। तीनों टेस्ट में नेगेटिव आने वाले खिलाड़ियों को ही आईपीएल के बायो-बबल में जाने की इजाजत मिलेगी।
from IPL 2020: आईपीएल 2020, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player, Venue | Navbharat Times https://ift.tt/3gogInT
No comments:
Post a Comment