
नासिक महाराष्ट्र के नासिक में (CNP) और इंडिया सिक्यॉरिटी प्रेस (ISP) के संचालन को 4 दिनों के बंद कर दिया गया है। पिछले दो सप्ताह में यहां के 40 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह फैसला किया गया है। CNP में तकरीबन एक करोड़ 70 लाख करंसी नोट छपते हैं। यहां 2300 कर्मचारी काम करते हैं। वहीं ISP में रेवेन्यू स्टैंप, स्टैंप पेपर्स, पासपोर्ट और वीजा छपते हैं। यहां कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 1700 है। सोमवार से शुरू होकर 4 दिनों तक चलने वाली बंदी में होने वाली करंसी नोटों की छपाई के नुकसान की भरपाई रविवार के दिनों में काम कर पूरी की जाएगी। CNP और ISP के सूत्रों के अनुसार पिछले 3 महीनों के दौरान दोनों यूनिट से करीब 125 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया, 'Covid-19 के संक्रमण को रोकने के लिए हम स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रसीजर को फॉलो कर रहे हैं। जो भी कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें यह बीमारी संभवत: परिवार के सदस्यों के जरिए मिली हो।' संचालन फिर से शुरू होने के बाद नासिक नगर निगम इन दोनों प्रेस में कम करने वाले कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराएगी। बता दें कि एक दिन में कोरोना संक्रमण के 1170 नए मामले सामने आने के बाद नासिक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हजार 490 हो गई है।
from Maharashtra City News in Hindi, Maharashtra News, महाराष्ट्र समाचार, महाराष्ट्र खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hJvVBw
No comments:
Post a Comment