
दुबई () के कप्तान () ने खुलासा किया कि उनकी टीम ने पॉइंट्स टेबल में पर काबिज दोनों टीमों को हराने का लक्ष्य तय किया था लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ पिछला मैच सुपर ओवर तक खिंचने के बाद वह रात भर सो नहीं पाए थे। मुंबई इंडियंस के मैच को किया याद राहुल (KL Rahul) ने () के खिलाफ पांच विकेट से जीत के बाद कहा, ‘पिछले दो मैचों से पहले हमने पॉइंट्स टेबल ( ) की टॉप की दोनों टीमों को हराने पर चर्चा की थी। मैं पिछले मैच के बाद सो नहीं पाया था। हमें उसे पहले ही समाप्त करना चाहिए था और उसे सुपर ओवर ( ) तक नहीं खींचना चाहिए था। उस मैच ने हमें विनम्र रहना सिखाया। खेल आखिर में हम सबसे बड़ा होता है।’ टॉप पर काबिज दिल्ली को हराया पंजाब ने उस मैच में सुपर ओवर में मुंबई (MI) पर जीत दर्ज की थी। अब उसने शीर्ष पर काबिज दिल्ली (Delhi Capitals) को हराया जिसने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाबाद 106 रन के बावजूद पांच विकेट पर 164 रन बनाए। पंजाब ने (Nicholas Pooran) के 53 रन की मदद से 19 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की लेकिन जब जीत मिली तब चोटी का कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं था। बल्लेबाजों को नसीहतराहुल ने कहा, ‘विशेषकर तब जबकि आप छह बल्लेबाजों और एक ऑलराउंडर के साथ खेल रहे हों तब शीर्ष चार में से किसी एक को भूमिका निभानी होगी। किसी एक को मैच के आखिर तक टिके रहना होगा। इस पर हमें गौर करना होगा। हमें इसमें सुधार करना होगा।’ गेंदबाजों की तारीफराहुल ने अपने गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का पिछले मैच से आत्मविश्वास बढ़ा। वह हर अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पावरप्ले में दो और डैथ ओवरों में एक ओवर किया। उसका छह यार्कर करना शानदार रहा।’ अय्यर बोले, 10 रन कम पड़ गए दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि उनकी टीम को दस रन कम पड़ गए लेकिन फिर भी इस मैच में उन्हें कुछ अच्छी सीख मिली। अय्यर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने 10 रन कम बनाए। फिर भी इस मैच से हमने अच्छी सीख ली। शिखर (Shikhar Dhawan) ने बेहतरीन बल्लेबाज की और यह हमारे लिए सकारात्मक पहलू रहा। तुषार (देशपांडे – दो ओवर में 41 रन) ने काफी रन लुटाए लेकिन हम यह सबके लिए अच्छा है। इससे हमें काफी सीख मिलेगी।’ धवन की तारीफउन्होंने कहा, ‘शिखर ने परिस्थितियों से अच्छी तरह से तालमेल बिठाया। उनका नए बल्लेबाज के लिए यही संदेश होता था कि गेंद रुककर बल्ले पर आ रही है। इस हार के बावजूद अच्छी बात यह है कि खिलाड़ियों का आत्मविश्वास नहीं डगमगाया है। हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा लेकिन हमें इससे सीख मिली और हम अच्छी वापसी करेंगे।’ शिखर ने कहा, जिम्मेदारी संभालकर अच्छा लगामैन ऑफ द मैच धवन ने कहा, ‘टीम अच्छा खेल रही है। आज मैंने जिम्मेदारी संभाली। मैंने आज वास्तव में अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाया। यह अच्छा है कि मैं लगातार रन बना रहा हूं। जहां तक टीम का सवाल है तो हमें इस विचार करना होगा कि हम कहां सुधार कर सकते है। हम इस हार से निराश नहीं है। इससे हमें सीख मिली है। हम दमदार वापसी करेंगे।’
from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/2Hhd5oc
No comments:
Post a Comment